बाबा रामदेव के भादवा मेले का आगाज

राजस्थान के सीमांत जैसलमेर जिले के रामदेवरा में सामाजिक समरसता के प्रतीक और लाखों लोगों के आराध्यदेव बाबा रामदेव के 635वें भादवा मेले का आज ब्रह्म मुहूर्त में आगाज हुआ। ;

Update: 2019-09-01 12:10 GMT

जैसलमेर । राजस्थान के सीमांत जैसलमेर जिले के रामदेवरा में सामाजिक समरसता के प्रतीक और लाखों लोगों के आराध्यदेव बाबा रामदेव के 635वें भादवा मेले का आज ब्रह्म मुहूर्त में आगाज हुआ। 

इसके साथ ही हजारों श्रद्धालु अपने आराध्यदेव बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनार्थ उमड़ पड़े। इस अवसर पर समाधि पर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग, गादीपति राव भोम सिंह तंवर, जैसलमेर विधायक रूपा राम धनदेव और पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ द्वारा अभिषेक किया गया और मंगला आरती की गई। 
इस दौरान रामदेवरा कस्बा बाबा रामदेव के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

इस अवसर पर मेलाधिकारी विकास राजपुरोहित, सहायक मेला अधिकारी नारायण सुथार, एम एस बिट्टा,पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, तहसीलदार रामसिंह जोधा, थानाधिकारी देवीसिंह,ग्रामसेवक चौथाराम सहित कई लोग उपस्थित थे। 

गौरतलब है कि बाबा रामदेव के भादवा मेले में अनुमानित 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मेले में ग्राम पंचायत, प्रशासन और पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। मेले में करीब दो हजार के लगभग पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं, इसके अलावा चिकित्सा एवं रोशनी आदि की व्यवस्था की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News