साल के आखिरी "मन की बात" में पीएम मोदी देशवासियों को दे सकते हैं ये संदेश...
आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से "मन की बात" को संबोधित करेंगे;
नई दिल्ली। आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से "मन की बात" को संबोधित करेंगे। साल 2020 के इस आखिरी मन की बात में पीएम मोदी एक बार फिर से देशवासियों को सरकार की योजनाओं के बारे में गिनाएंगे। दोपहर 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी एक बार फिर से नए कृषि कानूनों के फायदे गिना सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले एक महीने से राजधानी दिल्ली में किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जी हां आज रविवार को इस किसान आंदोलन का 32वां दिन है। किसानों ने तो अगले साल भी इस प्रदर्शन को करने का मन बना लिया है। अब 29 दिसंबर को होने वाले सरकार और किसानों के बीच की वार्ता से पहले पीएम मोदी के पास ये आखिरी मौका है देश के किसानों के सभी सवालों का जवाब देने का।
इसी बीच आपको बता दें कि किसानों ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का ताली और थाली बजाकर विरोध करने का फैसला किया है। कुछ किसान संगठनों ने पहले ही कहा था कि वह इस कार्यक्रम का विरोध जताएंगे। अब देखना होगा कि किसानों के इस विरोध के बीच में पीएम मोदी देश के अन्नदाताओं को क्या संदेश देते हैं।
आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश में लगातार हो रहे छोटे से छोटे और बड़े से बड़े चुनावों पर भी बात कर सकते हैं। अब देखना है कि साल के आखिरी मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम क्या संदेश देते हैं।