प्रभावशाली भारतीयों की सूची में इफको के यूएस अवस्थी शामिल

देश के ‘50 प्रभावशाली भारतीय 2020’ की सूची में इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी को सहकारिता के क्षेत्र में सबसे बेहतर कार्य करने वाले भारतीय के तौर पर शामिल किया गया है।;

Update: 2020-05-26 12:28 GMT

नयी दिल्‍ली। सर्वेक्षण के जरिये एक पत्रिका द्वारा तैयार की गयी देश के ‘50 प्रभावशाली भारतीय 2020’ की सूची में इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी को सहकारिता के क्षेत्र में सबसे बेहतर कार्य करने वाले भारतीय के तौर पर शामिल किया गया है।

इफको की विज्ञप्ति के अनुसार श्री अवस्थी किसानों को मजबूत करने के प्रयासों के कारण सूची में स्थान बनाने में सफल रहे। अपनी छवि, निर्णय लेने की क्षमता तथा बुलंद इरादे के आधार पर इस सूची में स्थान पाने वाले वह सहकारिता जगत से इकलौते भारतीय हैं। फेम इंडिया पत्रिका की 50 प्रभावशाली लोगों की सूची में राजनेता, उद्योगपति, अभिनेता, पत्रकार और अधिकारी शामिल हैं।

इफको को विश्व स्तर पर सफल सहकारी संस्था के तौर पर स्थापित करने में श्री अवस्थी के प्रभावशाली नेतृत्‍व क्षमता को अहम माना जाता है।

Full View

Tags:    

Similar News