आइकॉनिक साइकिल ब्रांड ट्रेक ने की भारत में प्रवेश की घोषणा
साइकिल निर्माण के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कम्पनियों में से एक-ट्रेक ने 34 मॉडलों के साथ गुरुवार को भारतीय बाजार में प्रवेश की घोषणा की;
नई दिल्ली। साइकिल निर्माण के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कम्पनियों में से एक-ट्रेक ने 34 मॉडलों के साथ गुरुवार को भारतीय बाजार में प्रवेश की घोषणा की। ट्रेक ने यहां रोड, माउंटेन और हाइब्रिड साइकिलों का कलेक्शन लॉन्च किया।
इस दौरान ट्रेक इंडिया के कंट्री मैनेजर, नवनीत बांका और पूर्व जर्मन पेशेवर रोड साइकिल रेसर जेन्स वोइट भी मौजूद थे। वोइट ट्रेक के ग्लोबल ब्रांड एम्बेसेडर हैं।
ट्रेक कंपनी की स्थापना रिचर्ड बुर्के और बेविल हॉग ने 1976 में अमेरिका में वाटरलू शहर में की थी। वर्तमान में इस कंपनी की पहुंच विश्व के 100 देशों में है। यह कंपनी तकनीकी रूप से उन्नत साइकलों का निर्माण करने के लिए जानी जाती है। यह अपनी साइकल में एयरोस्पेस और फॉर्मला वन में उपयोग की गई तकनीक का इस्तेमाल करती है।
ट्रेक इंडिया के कंट्री मैनेजर नवनीत बांका ने कहा, "ट्रेक बहुत पुराना ब्रांड है और यह लोगों के पसंद की साइकल का निर्माण करने कि प्रतिबद्ध है। पिछले कुछ वर्षो में हमने आदर्श बदलाव देखे हैं। लोग पर्यावरण एवं स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो गए हैं और हमारा मानना है कि साइकल जलवायु परिवर्तन, शहरों में जाम की समस्या को कम करने और लोगों की फिटनेस को बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।"
बांका ने बताया कि भारत में लांच किए गए ट्रेक के सभी मॉडल दिल्ली एनसीआर, मुम्बई, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई और इंदौर में स्थित डीलरों की मदद से खरीदारों के लिए उपलब्ध रहेंगे। साइकिलिंग पसंद करने वाले बॉनट्रेगर ब्रांड नाम से साइकिलों के अलावा इसके पार्ट्स, एक्सेसरीज, मर्चेटाइजिंग और राइडिंग गियर खरीद सकते हैं।
कंपनी के ग्लोबल ब्रांड ऐम्बेसेडर वोइट ने कहा, "मैं भारत में आकर बहुत उत्सुक हूं। यह देखना उत्साहजनक है कि भारत में फिटनेस के प्रति सचेत लोग साइकलिंग को चुन रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक मैं भारत में रहूंगा और साइकिलिंग को प्रोमोट करूंगा। इसी प्रयास के तहत मैं शनिवार को गुरुग्राम में एक साइकिल आउटिंग में हिस्सा लूंगा। इच्छुक लोग मेरे साथ साइकिलिंग कर सके हैं।"