मैं अब चुनाव नहीं लड़ूंगी: उमा भारती
मध्यप्रदेश की फायर ब्रांड नेता रही केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मंत्री उमा भारती ने एक बार फिर दोहराया है कि वे अब चुनाव नही लड़ेंगी।;
बैतूल। मध्यप्रदेश की फायर ब्रांड नेता रही केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने एक बार फिर दोहराया है कि वे अब चुनाव नही लड़ेंगी।
भारती आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही।उन्होंने कहा है कि सेहत की वजह से आराम कर रही है। दो तीन साल में शांति से मंत्रालय का काम करूंगी। चुनाव से दूर रहूंगी। सिर्फ प्रचार में चार से पांच सभाएं करेंगी। उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की हिमायत की है।
बैतूल के रास्ते नागपुर से होशंगाबाद के बांद्रा भान रवाना हुई उमा भारती ने कहा कि कोई भी जादू इतनी जल्दी नही उतरता।
मोदी का जादू तब आया जब बहुत सारी बाते 70 सालो में इकट्ठी हुई। उसके कारण नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने।
गत दिनों झांसी में चुनाव न लड़ने के अपने वक्तव्य पर कायम रहते हुए भारती ने कहा कि उन्होंने पहले जो कहा था उस पर अब भी कायम है।
उन्होंने कहा कि आज भी 83 प्रतिशत गांव नल जल योजना से छूटें हुए है। पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने कम्युनिटी बेस्ड प्रोग्राम स्वजल योजना शुरू की गई है।
नीति आयोग ने देश के 115 गांवो की सूची तैयार की है जिसमे अब निर्माण कार्यो की रकम का उपयोग सिर्फ पेयजल के लिए किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वे काफी दिनों से कह रही है कि महिलाओ के लिए सेनेटरी नैपकिन जरूरी है। लेकिन मेरी बात ने तेजी नही पकड़ी पैडमैन तेजी पकड़ गया। नदी महोत्सव में शामिल होने बांद्रा भान के लिए निकली उमा ने कहा कि नदियों को लेकर प्रदेश सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है।