हुआवेई नि:शुल्क ठीक करेगी केरल बाढ़ पीड़ितों के खराब फोन
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुआवेई केरल के बाढ़ पीड़ितों को स्मार्टफोन के नि:शुल्क मरम्मत की सुविधा देगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-25 15:08 GMT
नयी दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुआवेई केरल के बाढ़ पीड़ितों को स्मार्टफोन के नि:शुल्क मरम्मत की सुविधा देगी। उसकी इस सुविधा का लाभ सिर्फ उसके फोनों के लिए होगी जो पानी के कारण खराब हुआ हो।
कंपनी के प्रोडक्टस सेंटर के निदेशक एलेन वांग ने अाज बताया कि केरल के सभी अधिकृत एवं एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर पर यह सुविधा उपलब्ध है। ग्राहक इसके लिये टॉल फ्री नंबर -1800-209-6555 पर कॉल भी कर सकते हैं। यह सुविधा 31 अगस्त तक उपलब्ध होगी।