गृहक्लेश से परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
राजस्थान में झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में कल रात एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-17 00:48 GMT
झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में कल रात एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पचलंगी गांव में ग्रामीणों ने सुबह भागीरथमल (40) का शव पेड़ पर रस्सी के फंदे से झूलते देखा तो पुलिस को सूचना दी।
इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव उदयपुरवाटी अस्पताल पहुंचाया। बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार मृतक भागीरथमल का पत्नी सपना कुमावत से सात-आठ महीने से झगड़ा चल रहा था।