हिमाचल : 6 नवम्बर को राहुल की 3 रैलियां
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छह नवम्बर को हिमाचल प्रदेश में तीन स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-03 23:21 GMT
शिमला। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छह नवम्बर को हिमाचल प्रदेश में तीन स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि श्री गांधी इस दिन पूर्वाह्न 11 बजे नाहन जिले के पाओन्टा साहिब, दोपहर एक बजे चंबा जिले के छुगान और अपराह्न तीन बजे कांगड़ा जिले के नगरोटा बागवान में रैली को संबोधित करेंगे।
राज्य विधानसभा के लिए नौ नवम्बर को चुनाव होंगे।