हिमाचल प्रदेश :रोहड़ू में कार खाई में गिरी, नेपाली युवक की मौत, चालक घायल
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव में रविवार देर रात एक कार के गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार नेपाली मूल के एक युवक की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-08 17:40 GMT
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव में रविवार देर रात एक कार के गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार नेपाली मूल के एक युवक की मौत हो गई और कार का घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि हादसा चिड़गांव के पार्वती कैंची खशाधार में हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तथा कार सवार दोनों लोगों को खाई से बाहर निकाला। इस घटना में नेपाली मूल के मान बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक हरि बहादुर गम्भीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे के सम्बंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा इसकी जांच कर रही है।