अमरनाथ तीर्थयात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक

बैठक में अमरनाथ तीथयात्रा के सफल और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के बीच तालमेल के साथ काम करने की जरूरत पर बल दिया गया।;

Update: 2020-07-06 14:37 GMT

श्रीनगर। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी और सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बीच दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की वार्षिक तीथयात्रा के सफल और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने काे लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक की गयी है।

बैठक में अमरनाथ तीथयात्रा के सफल और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के बीच तालमेल के साथ काम करने की जरूरत पर बल दिया गया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने रविवार रात एक बयान में बताया कि उप राज्यपाल के सलाहकार आर आर भटनागर और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कल बाबा बर्फानी के दर्शन किये और तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

उन्होंने बताया कि सलाहकार और डीजीपी ने पहले अमरनाथ गुफा के दर्शन किये और इसके बाद बालताल आधार शिविर में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कई वरिष्ठ सिविल, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

श्री भटनागर ने यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने संवेदनशील स्थानों की पहचान करने और सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने पर बल दिया और साथ ही अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस वर्ष की तीर्थयात्रा के सफल और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए तालमेल के साथ काम करें।

 

Full View

Tags:    

Similar News