मास्टर मुदस्सर खान के अनुरोध पर हेमा मालिनी ने दोहराया 'शोले' के लोकप्रिय दृश्य

दिग्गज अभिनेत्री एवं राजनीतिज्ञ हेमा मालिनी जब रियलिटी टीवी शो 'डांस इंडिया डांस सीजन 6' में विशेष अतिथि के रूप में पहुंची तो उन्होंने फिल्म 'शोले' के लोकप्रिय दृश्य को दोहराया। ;

Update: 2018-01-26 12:47 GMT

मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री एवं राजनीतिज्ञ हेमा मालिनी जब रियलिटी टीवी शो 'डांस इंडिया डांस सीजन 6' में विशेष अतिथि के रूप में पहुंची तो उन्होंने फिल्म 'शोले' के लोकप्रिय दृश्य को दोहराया। 

बयान के मुताबिक, हेमा मालिनी ने राम कमल मुखर्जी के साथ जी टीवी के इस शो के मंच पर पहुंची। वह उनकी बायोग्राफी 'बियोंड द ड्रीम गर्ल' की लेखक हैं।

मास्टर मुदस्सर खान के अनुरोध पर हेमा मालिनी ने फिल्म के 'तांगा' दृश्य को फिर दोहराया।

उन्होंने 40 वर्षो के बाद इस दृश्य को दोबारा निभाने में सक्षम होने पर भी अपनी खुशी व्यक्त की।
 

मास्टर मुदस्सर खान के अनुरोध पर हेमा मालिनी ने दोहराया 'शोले' के लोकप्रिय दृश्य

Tags:    

Similar News