पुलिस अधिकारी और भाजपा नेता के बीच तीखी बहस, वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय पर एक पुलिस अधिकारी और सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता के बीच सड़क पर तीखी बहस का वीडियाे वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया;

Update: 2018-02-01 16:43 GMT

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय पर एक पुलिस अधिकारी और सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता के बीच सड़क पर तीखी बहस का वीडियाे वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह वीडियो बुधवार का यहीं के इंदौर नाका क्षेत्र का है।

बताया गया है कि पुलिस का दल यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रहा था, तभी भाजपा के स्थानीय नेता कैलाश राठौर के साथ पुलिस का विवाद हुआ और इसी दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गयी।

श्री राठौर का आरोप है कि वे अपने परिजनों के साथ कार से जा रहे थे, तभी पुलिस ने चैकिंग के नाम पर उनसे अभद्रता की।
इस बात को लेकर उन्होंने आपत्ति जतायी तो मौके पर तैनात पुलिस अधिकारी उनसे बहस करने लगा।

श्री राठौर के परिजनों ने बाद में इस घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी।बताया गया है कि यह वीडियो घटनास्थल पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने ही बनाया है।

इस वीडियो में भाजपा नेता भीड़ एकत्रित करने की धमकी दे रहा है और पुलिस अधिकारी इससे भयभीत नहीं होते हुए तेज आवाज में प्रतिक्रिया देता हुआ नजर आ रहा है।

 

Tags:    

Similar News