राष्ट्रपिता हत्या मामले में जांच संबंधी याचिका पर सुनवाई टली
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या मामले की जांच करने वाले पंकज फडनीस ने उच्चतम न्यायालय में आज दावा किया कि उन्हें न्यूयार्क से कुछ दस्तावेज हासिल हुए हैं;
नयी दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या मामले की जांच करने वाले पंकज फडनीस ने उच्चतम न्यायालय में आज दावा किया कि उन्हें न्यूयार्क से कुछ दस्तावेज हासिल हुए हैं जो इस हत्याकांड से जुड़े हैं।
अभिनव भारत ट्रस्ट, मुंबई के न्यासी फडनीस ने न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर की पीठ के समक्ष दलील दी कि उन्हें न्यूयार्क में कुछ दस्तावेज मिले हैं जो महात्मा गांधी से जुड़े बताए गए हैं।
उन्होंने सीलबंद लिफाफे में इस दस्तावेज को न्यायालय को दिखाते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार ने यह बताया है कि भारत सरकार ने इस दस्तावेज पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, इसलिए वह इसे खोल नहीं सकते।
याचिकाकर्ता ने न्यायालय से आग्रह किया कि वह इन दस्तावेजों को उसके समक्ष पेश करने की इजाजत दे, लेकिन खंडपीठ ने कहा कि पहले वह (याचिकाकर्ता) इसके लिए अर्जी दाखिल करें, फिर इसके बारे में तय किया जायेगा।
न्यायालय ने अर्जी की प्रति मामले में न्याय मित्र अमरेन्द्र शरण को सौंपने का याचिकाकर्ता को निर्देश भी दिया।अब इस मामले की सुनवाई छह मार्च को होगी।