अनुच्छेद 35-ए पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

आज सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35-ए पर अहम सुनवाई होगी;

Update: 2018-08-31 10:50 GMT

नई दिल्ली।  आज सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35-ए पर अहम सुनवाई होगी।

सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली 3 जजों की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है और सेना को सतर्क कर दिया गया है।

जेआरएल की अपील पर आज जम्मू-कश्मीर बंद रहेगा। गौरतलब है कि सुनवाई से पहले ही जेआरएल ने दो दिवसीय बंद का आह्वान किया था। कल भी श्रीनगर के पुराने शहर में पाबंदियां रहीं।  मामले की सुनवाई से पहले ही घाटी में इस मुद्दे पर बवाल हो रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक बार फिर सुनवाई टालने की मांग को लेकर अर्जी दायर की है। 

आपको बता दें कि 27 अगस्त को भी सर्वोच्च अदालत में अनुच्छेद 35 A को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होनी थी, जो नहीं हो सकी। उससे पहले 6 अगस्त को हुई सुनवाई में जजों की कमेटी ने 35 A पर कई तरह के सवाल पूछे थे। उस समय घाटी में झड़प और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई थी। 


 

Tags:    

Similar News