अलवर मॉब लिंचिंग मामले में परिजनों की याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई
उच्चतम न्यायालय राजस्थान के अलवर में हुई मॉब लिंचिंग से जुड़े मामले की सुनवाई राज्य से बाहर कराने संबंधी याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-10 12:28 GMT
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय राजस्थान के अलवर में हुई मॉब लिंचिंग से जुड़े मामले की सुनवाई राज्य से बाहर कराने संबंधी याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा।
शीर्ष अदालत ने मृतक रकबर के परिजनों की ओर से दायर याचिका को सुनवाई के लिए आज स्वीकार कर लिया। याचिका में मामले की सुनवाई अदालत की निगरानी में किये जाने का अनुरोध किया गया है। याचिकाकर्ता ने मामले की सुनवाई राज्य से बाहर कराने के निर्देश देने का भी न्यायालय से आग्रह किया है।
अलवर के लालवंडी में ग्रामीणों ने 32-वर्षीय रकबर की उस वक्त कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जब वह जुलाई में गायों को कहीं ले जा रहा था।
राजस्थान पुलिस ने अलवर की निचली अदालत में पिछले सप्ताह इस मामले में 25 पन्नों का आरोप-पत्र दायर किया था।