बिलों के घपले में हेड कैशियर निलंबित ,काउंटर कैशियर बर्खास्त

पंजाब बिजली निगम के महलां उपमंडल में बिलों के घपले में हैड कैशियर सुरिंदर पाल को निलंबित कर दिया गया तथा ठेके पर रखी महिला काउंटर कैशियर गुरसिमरन कौर को बर्खास्त कर दिया गया है;

Update: 2018-07-29 17:59 GMT

संगरूर।  पंजाब बिजली निगम के महलां उपमंडल में बिलों के घपले में हैड कैशियर सुरिंदर पाल को निलंबित कर दिया गया तथा ठेके पर रखी महिला काउंटर कैशियर गुरसिमरन कौर को बर्खास्त कर दिया गया है ।

महलां उपमंडल के एसडीओ कुणाल कालड़ा ने आज यहां बताया कि ये बिलों की रसीद ग्राहकों को दे देते तथा बैंक में पूरा पैसा जमा नहीं कराते थे और बैंक एंट्री में गड़बड़ी करते थे । अब इस मामले की आडिट चल रही है । इन्होंने अधिकारियों को हलफनामा देकर अपनी गलती मान ली तथा पैसा वापस करने की बात कही इसके बाद इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई । 

निगम के जिला प्रमुख अधीक्षक अभियंता (डिस्ट्रीब्यूशन )बसंत जिंदल ने बताया कि दोनों ने अपनी गलती कबूल की है तथा इस घपले में कुछ अन्य नाम आने की संभावना है । छानबीन की जा रही है तथा आडिट पूरा होने के बाद पुलिस कार्रवाई को लिखा  जायेगा । 

Full View

Tags:    

Similar News