हरियाणा सरकार ने की केरल के लिये दस करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा
हरियाणा सरकार ने भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित केरल के लिये दस करोड़ रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-18 15:54 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित केरल के लिये दस करोड़ रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज यहां ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हरियाणा केरल के साथ खड़ा है।
केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद और बचाव कार्यों के लिए प्रदेश सरकार 10 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी। भीषण बाढ़ की वजह से केरलवासी जान-माल के भारी नुकसान का सामना कर रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में सारा हरियाणा केरल के साथ खड़ा है।