हरियाणा : दो दिन पहले हत्या की घटना का आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा की अंबाला जिले में नारायणगढ़ पुलिस ने दो दिन पहले एक युवक की लूट की कोशिश का विरोध करने पर हत्या करने के आरोप में आज गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-22 20:19 GMT
अंबाला। हरियाणा की अंबाला जिले में नारायणगढ़ पुलिस ने दो दिन पहले एक युवक की लूट की कोशिश का विरोध करने पर हत्या करने के आरोप में आज गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कहा कि रमनदीप सिंह उर्फ रामा ने मंगलवार को सुमित यादव जब लंब स्थित घर लौट रहा था तो उससे पैसे और मोबाईल छीनने की कोशिश की थी।
सुमित ने जब विरोध किया तो रामा ने धारदार हथियार से उसके सीने पर वार किया। सुमित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा रामा फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार रामा पर हत्या का मामला दर्ज किया है तथा उसे कल अदालत में पेश किया जायेगा।