गुजरात : तेजाब पिलाकर युवक को मारा

जयेशभाई चांदी का व्यापारी था और पैसों के लेन-देन के कारण किशोर ने उसे तेजाब पिला दिया;

Update: 2018-11-06 16:14 GMT

राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के कुवाडवा क्षेत्र में कथित तौर पर तेजाब पिलाकर युवक की हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने आज बताया कि करीबन सोसायटी निवासी जयेशभाई रामाणी (35) को जियाणा गांव में किशोर चना रामाणी ने सोमवार की शाम किसी कारण से तेजाब पिला दिया।

तबीयत बिगड़ने पर जयेशभाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News