गुजरात : महिला पुलिसकर्मी के पति ने की हत्या
किरणबेन विसावदर में एएसआई थी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-29 14:06 GMT
जूनागढ़। गुजरात में जूनागढ़ शहर के सी डिवीजन क्षेत्र में महिला पुलिस कर्मी की उसके पति ने हत्या कर दी और फरार हो गया।
पुलिस ने आज बताया कि कथित तौर पर पारिवारिक विवाद में सुदामा पार्क निवासी किरणबेन जोशी (41) का पति पंकज वेगडा रविवार देर रात धारदार हथियार से उनकी हत्या करने के बाद फरार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है।