बिहार में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म

बिहार के बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र में एक युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है;

Update: 2017-11-03 13:24 GMT

बांका। बिहार के बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र में एक युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 

इस दौरान घटना का विरोध करने पर पीड़िता की बहन की हत्या की भी कोशिश की गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 

पुलिस के अनुसार, कुमरडीह गांव में गुरुवार रात एक घर में चार से पांच लोगों ने धावा बोल दिया। इन अपराधियों ने घर में अपने मासूम बच्चे और बहन के साथ सो रही एक युवती का अपहरण कर लिया। इस दौरान विरोध करने पर युवती की बहन पर बदमाशों ने एक धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गई। 

पीड़िता का आरोप है कि बदमाशों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और सुनसान स्थान पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। 

बांका महिला थाना की प्रभारी मिनु कुमारी ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है तथा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 
 

Tags:    

Similar News