गांधी कॉर्नर प्रदर्शनी का चेन्नई हवाई अड्डे पर शुभारंभ

गांधी कॉर्नर का उद्घाटन एएआई कल्याणमयी की अध्यक्ष अंजली महापात्रा ने किया। ;

Update: 2018-11-07 15:09 GMT

चेन्नई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की याद में ‘गांधी कॉर्नर’ नामक प्रदर्शनी का चेन्नई हवाई अड्डा के घरेलू विमानों के आगमन टर्मिनल पर उद्घाटन किया गया। 
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यहां लगाए गए फोन में गांजीधी की आवाज सुनी जा सकती है।

इसके अलावा महाराष्ट्र में सेवाग्राम आश्रम का एक लघु चित्र, दिलचस्प कलाकृति, प्रतिकृतियां, गांधीजी की तमिलनाडु की यात्रा का चित्रण करने वाली तस्वीर और क्षेत्रीय नेताओ से बातचीत करने की तस्वीरे रखी गयी हैं ताकि चेन्नई हवाई अड्डा आने वाले यात्री इसे देख सके। 

प्रदर्शनी में विशालकाय स्क्रीन लगाये गये हैं जिसमें गांधीजी की फिल्म और विशेष वीडियो दिखाई जाएंगी ताकि युवा पीढ़ी को राष्ट्रपिता के जीवन और उनके कार्यों से अवगत कराया जा सके। 

Full View

Tags:    

Similar News