अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चार संदिग्ध पकड़े

राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जैसलमेर जिले के तनोट क्षेत्र में चार संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया;

Update: 2019-09-27 12:58 GMT

जैसलमेर। राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जैसलमेर जिले के तनोट क्षेत्र में चार संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 139वीं वाहिनी के जवानों ने गुरुवार रात क्षेत्र में संदिग्धावस्था में घूमते इन लोगों को पकड़ा।

ये लोग तनोट से तीन किलोमीटर दूर रामगढ़ मार्ग के समीप एक पिकअप गाड़ी में गधे भर रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ के अधिकारी एवं जवान मौके पर पहुंचे और उन्हें पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अपने गांव में पानी के मटके बनाने का काम करते हैं और उन मटकों को गधों पर लादकर आस पास के गांव ढाणियों में बिक्री करने जाते हैं। इसलिए वे यहां जिले में कोटड़ी के आसलोई निवासी पदमसिंह के कहने पर गधे लेने आए थे।

इन लोगों को प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति के आने पर पकड़ा गया है। बीएसएफ ने पूछताछ के बाद पकड़े गये बशीर खान निवासी लाखेटारी मुरड़ों की ढाणी बाड़मेर, सोढ़ाखान निवासी बिशाला बाड़मेर तथा रहमानखान निवासी बिशाला बाड़मेर को रामगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया। इनके पास से बरामद पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया गया।
 

Full View

Tags:    

Similar News