ठाणे में पुलिस मुखबिर पर हमले के मामले में चार गिरफ्तार
महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने पुलिस मुखबिर पर हमले के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया;
ठाणे । महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने पुलिस मुखबिर पर हमले के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारिक सूत्राें ने यहां रविवार को यह जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर धामजी भानुशाली (54) ने अपनी शिकायत में बताया कि आज तड़के मोटरसाइकिल सवार चार हमलावरों ने हॉकी स्टिक से पहले उनकी कार तोड़ी और बाद में उन पर हमला किया। वह अपने बेटे के साथ कार में जा रहे थे।
इससे पहले भी उन पर कईं बार जानलेवा हमले किए गए क्योंकि उसने शहर में चल रही सट्टेबाजी के बारे में पुलिस को कई अहम जानकारी दी थी और पुलिस ने इन मामलों में कार्रवाई की थी।
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि 28 सितंबर, तीन अक्टूबर और चार अक्टूबर को उन्हें धमकियां मिली थी और सट्टेबाजों तथा उनके लोगों ने उसे मारने की धमकी दी थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।