कार शोरूम के गोदाम में आग लगने से पांच कारें जली

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र में स्थित एक कार शोरूम के गोदाम में आज सुबह अचानक आग लग गयी जिससे गोदाम में खड़ी पांच कारें जलकर पूरी तरह खाक हो गयी।;

Update: 2019-12-12 12:59 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र में स्थित एक कार शोरूम के गोदाम में आज सुबह अचानक आग लग गयी जिससे गोदाम में खड़ी पांच कारें जलकर पूरी तरह खाक हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए और समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। इसी बीच आग ने नजदीक खड़े पांच वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह जलकर नष्ट हो गए। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं लग सकी है।

नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News