मध्यप्रदेश में चोरी की छह मोटरसाइकिल के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सिवनी की कोतवाली पुलिस ने चोरी की छह मोटर साइकिलाें के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-03 16:52 GMT
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी की कोतवाली पुलिस ने चोरी की छह मोटर साइकिलाें के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल जब्त की गई मोटर साइकिलों में तीन बालाघाट जिले की तथा तीन छिंदवाडा जिले से चोरी हुई थी।
पुलिस ने इस घटना में शामिल रिजवान खान, गगन बंशकार, संदीप जंगला, सिद्धार्थ नागेश्वर और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।