मध्यप्रदेश में कपास जिनिंग फैक्ट्री में लगी आग

मध्यप्रदेश बड़वानी जिले के अंजड़ स्थित एक कपास जिनिंग फैक्ट्री में लगी आग के चलते करीब डेढ़ करोड़ रुपए  के नुकसान का अनुमान लगाया गया है;

Update: 2018-03-31 16:56 GMT

बड़वानी।  मध्यप्रदेश बड़वानी जिले के अंजड़ स्थित एक कपास जिनिंग फैक्ट्री में लगी आग के चलते करीब डेढ़ करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

अंजड़ के नगर निरीक्षक केएस पंवार ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से बड़वानी अंजड़ रोड पर स्थित साकेत जिनिंग फैक्ट्री में आग लग गयी। उन्होंने बताया कि जिले के बड़वानी, अंजड़,राजपुर, पलसूद, सेंधवा के अलावा धार जिले के कुक्षी और मनावर से अग्निशामक दल बुलाये गये और सुबह 6 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।

आगजनी के चलते दो गोदाम तथा खुले में संग्रहित कपास, रुई गठानें और कॉटन सीड के अलावा फैक्ट्री के उपकरण भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ करोड़ रूपये के नुकसान का प्रारम्भिक आकलन किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News