सहारनपुर में तीन मंजिला दुकान में आग, लाखों का सामान स्वाहा
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के शहीद गंज बाजार मे रविवार को एक तीन मंजिला दुकान मेंं आग लगने से लाखों रूपये का सामान जल कर राख हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-19 15:56 GMT
सहारनपुर । उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के शहीद गंज बाजार मे रविवार को एक तीन मंजिला दुकान मेंं आग लगने से लाखों रूपये का सामान जल कर राख हो गया।
अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि बाजार की तीन मंजिला दुकानो मे आग लगने की सूचना पर सात अग्नि शमन गाडियां और 25 कर्मचारिओं की कडी मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया। रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर खिलौनों की दुकान में भारी मात्रा में राखियां सजी थी।
उन्होंने बताया कि इस तडके हुये इस हादसे में हालांकि कोई जन हानि नही हुई। लोगों ने धुंआ उठता देख दमकल विभाग को सूचित किया। आग के आसपास की दुकानो काे चपेट में लेने से पहले काबू कर लिया गया।