बोकारो में पिता ने दो पुत्रियों की हत्या की
झारखंड में बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में एक पिता ने दो नाबालिग बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-13 12:45 GMT
बोकारो। झारखंड में बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में एक पिता ने दो नाबालिग बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पिछड़ी गांव निवासी मनसु कुमार ने कल देर रात घर में सो रही दो नाबालिग पुत्रियों को उठाकर निकट के झाड़ी में ले गया। इसके बाद उसने पहले बड़ी बेटी प्रिया कुमारी (15) और उसके बाद किरण कुमारी (12) की गला दबाकर हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुबह में दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूत्रों ने घटना का कारण घरेलू विवाद बताया है। पुलिस ने आरोपी पिता मनसु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।