जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पास विस्फोट, नुकसान की खबर नहीं

जम्मू वायुसेना स्टेशन के तकनीकी एरिया में रविवार सुबह दो हल्के विस्फोट हुए हालांकि इनमें किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं;

Update: 2021-06-27 09:48 GMT

नयी दिल्ली। जम्मू वायुसेना स्टेशन के तकनीकी एरिया में रविवार सुबह दो हल्के विस्फोट हुए हालांकि इनमें किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है।

वायुसेना के अनुसार इनमें से एक धमाके के कारण एक इमारत को कुछ नुकसान पहुंचा है जबकि दूसरा विस्फोट खुले क्षेत्र में हुआ।

वायुसेना ने कहा है कि किसी भी उपकरण को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। प्रशासनिक एजेंसियों के साथ मिलकर घटना की जांच की जा रही है।

उधर सूत्रों के अनुसार विस्फोटों में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News