अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान
पाकिस्तान के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-14 14:13 GMT
चंडीगढ़। पाकिस्तान के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
एक समारोह में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया और दोनों पक्षों ने अटारी जांच चौकी पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।
सीमा पर तनाव की वजह से हाल में भारतीय व पाकिस्तानी सीमा रक्षकों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान करना बंद कर दिया था।
मिठाइयों का आदान-प्रदान स्वतंत्रता दिवस, ईद व दिवाली जैसे त्योहारों पर होता है।