वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों को ही मिलेगी सिनेमा और कोचिंग में प्रवेश

 मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने लगी है। राज्य में हालात सामान्य हो चले है, दिन का कोरोना कर्फ्यू पूरी तरह खत्म हो चुका है और बाजार खुल रहे हैं;

Update: 2021-06-28 15:19 GMT

भोपाल।  मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने लगी है। राज्य में हालात सामान्य हो चले है, दिन का कोरोना कर्फ्यू पूरी तरह खत्म हो चुका है और बाजार खुल रहे हैं। आम जिंदगी पटरी पर लौट रही हैं। सरकार ने तय किया है कि जो लोग कोरोना की वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं, उन्हें ही सिनेमा, कॉलेज व कोचिंग सेंटर में प्रवेश मिल पाएगा।

राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा, प्रदेश में सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, कोचिंग सेंटर, कॉलेज जैसे स्थानों पर वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

कोरोना को लेकर किसी भी तरह का सरकार जोखिम नहीं लेने को तैयार नहीं हैं। यही कारण है कि गृहमुंत्री ने कहा प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सचेत है। नागरिकों की जीवन रक्षा को लेकर किसी तरह की रिस्क लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ज्ञात हो कि राज्य में रात में व रविवार को दिन में भी कोरोना कर्फ्यू चल रहा था, अब रविवार के दिन का कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। बाजारों में रौनक फिर लौट चली है। अभी सार्वजनिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर रोक लगी हुई है। साथ ही, सिनेमाघर, कॉलेज, स्कूल, कोचिंग आदि नहीं खोले गए हैं।

Tags:    

Similar News