भविष्य निधि में हुये घोटाले में ऊर्जा मंत्री पर हो मुकदमा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिजली विभाग के इंजीनियरों और कर्मचारियों के भविष्य निधि में हुये करीब 2600 करोड़ रूपए के घोटाले पर राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को बर्खास्त करने की मांग की है ।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-08 15:26 GMT
लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिजली विभाग के इंजीनियरों और कर्मचारियों के भविष्य निधि में हुये करीब 2600 करोड़ रूपए के घोटाले पर राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को बर्खास्त करने की मांग की है ।
प्रदेश कांग्रेस अघ्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को यहां कहा कि ऊर्जा मंत्री को बर्खास्त कर उन पर मुकदमा भी किया जाना चाहिये । आखिर किस नियम के तहत भविष्य निधि की रकम डीएचएफएल में निवेश की गई ।
सरकार की नाक के नीचे ये खेल चलता रहा और किसी को खबर कैसे नहीं हुई ।
उन्होंने कहा कि सरकार ये भी सुनिश्चित करे कि कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई डूबे नहीं ।