कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों, आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के मारवाल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ शुरू हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-15 09:59 GMT
श्रीनगर | दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के मारवाल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस और सेना की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर इलाके की घेराबंदी करने और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई।
जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने कहा, "पुलवामा के मारवाल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल आतंकवादियों को करारा जवाब दे रहे हैं।"