मुरादाबाद में आठ और कोरोना के मरीज
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार को आठ कोरोना पोजिटिव की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है।
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार को आठ कोरोना पोजिटिव की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है।
इस तरह कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 17 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी एमसी गर्ग ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार की रात को सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के अगवानपुर निवासी की पत्नी की मौत हो गई। वहीं दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कजरी सराय का है। कजरी सराय निवासी की भी मौत कोरोना की चपेट में आने से हो गई ।
कोरोना से हुई दो मौतों की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मुरादाबाद में अब तक 370 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। दो नए मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 17 हो गई है। वहीं सक्रिय केस भी अब मुरादाबाद में 112 हो गए हैं, 243 लोग ठीक होकर घर वापस भी जा चुके हैं।