दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके ,तीव्रता 4.0
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उस समय भूकंप के झटके महसूस किए गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-20 11:19 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उस समय भूकंप के झटके महसूस किए गए, जब उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि भूकंप का केंद्र यहां से 50 किलोमीटर दूर था। यह छह किलोमीटर की गहराई पर सुबह 7.59 बजे आया।