विकास हमारा संकल्प :कौशिक

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने जनसंपर्क यात्रा के सातवें  दिन बिल्हा विधानसभा के ग्राम बोहारडीह से पं. दीनदयाल जी की छात्रा चित्र पर पुष्प अर्पित कर यात्रा की शुरूआत की;

Update: 2018-03-18 15:29 GMT

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने जनसंपर्क यात्रा के सातवें  दिन बिल्हा विधानसभा के ग्राम बोहारडीह से पं. दीनदयाल जी की छात्रा चित्र पर पुष्प अर्पित कर यात्रा की शुरूआत की।

उन्होंने कहा कि हम इन 14 वर्षों में छत्तीसगढ़ की तस्वीर को बदली है समाज के हर वर्ग तक विकास की योजनाओं को मजबूती से पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि विकास हमारा संकल्प है इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। देश में और भी कई राजनीतिक दल है जो केवल जन भावनाओं को वोट बैंक में बदलकर सियासत करते रहे हैं।

जिसे अब जनता धीरे-धीरे समझ रही है। उन्होंने यात्रा की समाप्ति ग्राम कुंआ, सारधा, फदहा से होते हुए मगरुछला पहुंचकर समाप्त की। इस दौरान उन्होंने केन्द्र व राज्य की महात्वाकांक्षी जन विकास योजनाओं की लाभ लेने की आम लोगों से अपील की।  

जनसंपर्क यात्रा में जिलाध्यक्ष महिलामोर्चा श्रीमती रूखमणी  कौशिक, मंडलअध्यक्ष दिनेश पाण्डेय, कृष्णकुमार कौशिक, सैय्यद सैफीद्दीन, चन्द्रभान बंजारे, कोमल ठाकुर, पेगन वर्मा, सुनील मलघनी, मनोज ठाकुर, श्रीमती दुर्गा कौशिक, कांटा जगवानी, ज्योति कुलदीप, ललिता कौशिक, सरिता यादव, संतोषी चौहन, ईशा जिज्ञासी, सबा कुरैशी, मंशा राम, अश्वनी मिश्रा, शरद गुप्ता, विपिन वर्मा, मनीष दुबे, तुलसी बघेल, धर्मेन्द वर्मा, दिलीप वलेचा, अजय पाटिल, दीपक नावलानी, फेकू कौशिक सहित पार्टी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे। 

Full View

Tags:    

Similar News