'आई बिलीव' नामक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए डेमी लोवेटो और डीजे खालिद
गायिका डेमी लोवेटो और गायक डीजे खालिद ने 'आई बिलीव' नामक गीत में एक साथ काम कर रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-09 12:08 GMT
लॉस एंजेलिस। गायिका डेमी लोवेटो और गायक डीजे खालिद ने 'आई बिलीव' नामक गीत में एक साथ काम कर रहे हैं। वेबसाइट 'एसशोबीज डॉट कॉम' के मुताबिक, 'गुड मार्निग अमेरिक' शो में वीडियो का टीजर जारी होने के बाद दोनों ने सात मार्च को इस गाने के विजुअल जारी किए ।
म्यूजिक वीडियो में लोवेटो लाल रंग के गाउन में नजर आ रही हैं, जबकि उनके पीछे की पृष्ठभूमि में नीला आसमान और हरी घास है। इस वीडियो में अंत में डीजे खालिद नजर आते हैं।