दिल्ली के वकीलों ने हड़ताल खत्म की
दिल्ली के वकीलों ने हड़ताल खत्म कर दी है और शनिवार से वे काम शुरू कर देंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-15 18:56 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली के वकीलों ने हड़ताल खत्म कर दी है और शनिवार से वे काम शुरू कर देंगे।
तीस हजारी कोर्ट परिसर में हिंसा के बाद पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 4 नवंबर से दिल्ली की जिला अदालतों के वकील हड़ताल कर रहे थे।
शुक्रवार को दिल्ली जिला बार कोआर्डिनेशन कमेटी ने हड़ताल को खत्म करने का ऐलान करते हुए कहा कि कल से वकील दिल्ली की सभी जिला अदालतों में वापस काम पर लौटेंगे ।