दिल्ली हाफ मैराथन ने चैरिटी से जुटाए रिकॉर्ड 16.60 करोड़

दुनिया की प्रतिष्ठित हाफ मैराथन में शुमार एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन ने इस साल चैरिटी के जरिये रिकॉर्ड 16.60 करोड़ रुपये जुटाए हैं;

Update: 2018-12-07 01:49 GMT

नई दिल्ली। दुनिया की प्रतिष्ठित हाफ मैराथन में शुमार एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन ने इस साल चैरिटी के जरिये रिकॉर्ड 16.60 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन द्वारा चैरिटी के जरिये जुटाई गयी राशि में इस बार पिछले साल के मुकाबले 105 फीसदी का उछाल आया है। इससे 91 सामाजिक संस्थाओं को फायदा पहुंचेगा। आयोजकों ने गुरूवार को यह जानकारी दी।

इस बार 66 कंपनियों ने 91 कॉर्पोरेट टीमें उतारी थीं जिन्होंने 2.97 करोड़ रुपये चैरिटी में जुटाए। उदयन केयर ने सबसे ज्यादा 9.02 करोड़ रुपये जुटाए जो दुनिया भर में किसी भी मैराथन के लिए नया रिकॉर्ड है। डॉ नंदिता चक्रवर्ती 65.78 लाख रुपये के साथ अकेले सबसे ज्यादा चैरिटी जुटाने वाली व्यक्ति रहीं। 

एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन ने अब तक अपने इतिहास में चैरिटी के जरिये कुल 67.16 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News