जम्मू-कश्मीर में कोविड मामलों और संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या में गिरावट
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के नए मामलों और इससे संबंधित मौतों में कमी दर्ज की गई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-27 02:43 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के नए मामलों और इससे संबंधित मौतों में कमी दर्ज की गई है। यहां पिछले 24 घंटों में 3,037 नए कोरोना मामले सामने आए और इस दौरान 40 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू संभाग में 1,089 और कश्मीर संभाग में 1,948 नए मामले सामने आए, जबकि 4,023 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
जम्मू-कश्मीर में अब तक 278,859 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 231,265 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,702 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
यहां सक्रिय मामलों की संख्या 43,892 है, जिनमें से 17,724 जम्मू संभाग से और 26,168 कश्मीर संभाग से हैं।