बस्ती में विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-10 12:40 GMT
बस्ती । उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौत हो गई ।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाने के पतियुग निवासी रामचरितर (60) चोरी के एक मामले में जिला जेल में बंद था ।
पांच दिन पहले बीमार होने पर उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई है मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश उसके परिजनों को सौंप दिया गया।