​​​​​​​ 2जी घोटाला मामले में अदालत 21 दिसंबर को सुनाएगी फैसला

चर्चित 2जी घोटाले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत आगामी 21 दिसंबर को फैसला सुनाएगी।;

Update: 2017-12-05 12:05 GMT

नयी दिल्ली। चर्चित 2जी घोटाले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत आगामी 21 दिसंबर को फैसला सुनाएगी। इस मामले में पूर्व संचार मंत्री ए राजा और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद कनिमोझी सहित कई हाई प्रोफाइल उद्योगपति आरोपी हैं।

शिकायतकर्ता भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रह्यण्यम स्वामी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि अदालत ने मामले की संक्षिप्त सुनवाई के बाद फैसला सुनाया कि वह इस मामले में 21 दिसंबर को सुबह साढ़े दस बजे फैसला सुनायेगी। 

अदालत ने सभी आरोपियों को 21 दिसंबर को अदालत में मौजूद रहने को कहा है। अदालत तीन मामलों में फैसला सुनायेगी जिसमें दो मामले सीबीआई के हैं और एक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का है।
 

Tags:    

Similar News