अदालत ने नवाज शरीफ और नके बेटों को दिया समन

पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तथा उनके दोनों बेटों हसन नवाज और हुसैन नवाज को 19 सितंबर को पेश होने के लिए समन भेजा है;

Update: 2017-09-13 17:56 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तथा उनके दोनों बेटों हसन नवाज और हुसैन नवाज को 19 सितंबर को पेश होने के लिए समन भेजा है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के न्यायाधीश मोहम्मद बशीर ने श्री शरीफ तथा उनके दोनों बेटों को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है।

जवाबदेही ब्यूरो ने आठ सितंबर को श्री शरीफ उनके बेटे तथा वित्त मंत्री इशाक डार के खिलाफ भ्रष्टाचार के चार मामले दर्ज किये थे। गौरतलब है कि चुनावी हलफनामे में जानकारी छिपाने के मामले में अदालत ने 28 जुलाई को श्री शरीफ की संसद सदस्यता खत्म कर दी थी। इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा था।
 

Tags:    

Similar News