कोरोनावायरस : सऊदी अरब ने ईरान यात्रा को लेकर चेतावनी जारी की
सऊदी अरब ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते गुरुवार को अपने नागरिकों को ईरान की यात्रा करने को लेकर चेतावनी जारी की;
रियाद। सऊदी अरब ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते गुरुवार को अपने नागरिकों को ईरान की यात्रा करने को लेकर चेतावनी जारी की है। सऊदी हेल्थ मिनिस्ट्री ने साथ ही फरवरी में वहां की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों से मंत्रालय से संपर्क करने को कहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सऊदी में कोरोनावायरस संक्रमण के पांच मामले सामने आए हैं। इसमें से चार नागरिकों ने ईरान की यात्रा की थी। इसके बाद से ही सऊदी ने यह चेतावनी जारी की है।
नागरिक बहरीन या कुवैत होते हुए सऊदी पहुंचे थे। हालांकि, उन्होंने सऊदी अधिकारियों को इस तथ्य का खुलासा नहीं किया कि उन्होंने ईरान की यात्रा की थी।
सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा गुरुवार को प्रकाशित एक बयान में नागरिकों से आग्रह किया गया है कि जो वर्तमान में ईरान में हैं, वह स्वदेश लौटने पर अपनी यात्रा की रिपोर्ट करें।