कोरोनावायरस : पाकिस्तान में 627 मामले सामने आए

पाकिस्तान में आज दोपहर तक कोविड-19 से संक्रमण के 627 मामले सामने आए;

Update: 2020-03-21 18:10 GMT

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में आज दोपहर तक कोविड-19 से संक्रमण के 627 मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का सिंध प्रांत कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां से 15 नए मामले कोविड-19 से संक्रमण के सामने आए हैं।

डॉन ने सिंध हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रवक्ता मीरान यूसुफ के हवाले से कहा कि प्रांत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 267 पहुंच गई है और तीन मौतें खैबर पख्तूनख्वा और सिंध से हुई थीं।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने एक रिपोर्ट में कहा कि बलूचिस्तान में कोरोनोवायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है। प्रांतीय सरकार ने अत्यधिक संक्रामक बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रांत भर में 21 दिनों के आंशिक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है।

 

Full View

 

 

Tags:    

Similar News