कोरोनावायरस: उत्तरप्रदेश में अबतक 61 पॉजिटिव

उत्तरप्रदेश में शनिवार तक कोरोनावायरस के 61 प्रकरण सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक नोएडा में 27 लोग संक्रमित लोग मिले हैं;

Update: 2020-03-28 21:40 GMT

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में शनिवार तक कोरोनावायरस के 61 प्रकरण सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक नोएडा में 27 लोग संक्रमित लोग मिले हैं। नोएडा के अलावा आगरा के दस, लखनऊ के आठ, गाजियाबाद के पांच, पीलीभीत और वाराणसी के दो-दो लोग हैं और लखीमपुर खीरी, बागपत, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली व मेरठ के एक-एक संक्रमित शामिल हैं। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकास इंदु अग्रवाल ने बताया, "उत्तर प्रदेश में जो स्वस्थ घोषित हुए हैं, उनमें आगरा के सात, नोएडा के चार, गाजियाबाद के दो व लखनऊ का एक व्यक्ति शामिल है। अस्पतालों व मेडिकल कलेजों में अधिक से अधिक आइसोलेशन बेड व क्वारंटाइन बेड की व्यवस्था की जा रही है।"

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "41 मरीज अभी भी भर्ती हैं, इनका इलाज हो रहा है। इसमें से किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है, सबके सब स्टेबल हैं।"

उन्होंने कहा, "प्रदेश के 8 प्रयोगशालाओं में लगातार परीक्षण हो रहा है। तीन प्रयोगशालाएं लखनऊ में हैं। 2196 सैंपल लिए गए हैं। 5,000 से ज्यादा आइसोलेशन बेड तैयार हो चुके हैं। इसे बढ़ाकर 15,000 बेड तक ले जाने की क्षमता है। प्राइवेट अस्पतालों ने भी ऑफर किया है कि जरूरत पड़ने पर वे अपने अस्पतालों को कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर देंगे।"

Full View

Tags:    

Similar News