रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.37 लाख के पार

रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 8246 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 537210 हो गई;

Update: 2020-06-16 02:20 GMT

मास्को। रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 8246 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 537210 हो गई।

कोरोना वायरस निगरानी केंद्र ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। नए मामले देश के 83 क्षेत्रों से आये। इनमें से 2832 (34.3 फीसदी) मामले सक्रिय थे जबकि बाकी लोगों में किसी प्रकार का लक्षण नहीं पाया गया।

नये मामलों में से 1359 राजधानी मास्को से, 689 मास्को क्षेत्र से तथा 252 सेंट पीटर्सबर्ग से सामने आये हैं। मास्को में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 207264 हो गयी है।

देश के कोरोना प्रभावित 85 क्षेत्रों में इस दौरान 143 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 7091 हो गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News