ईरान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,50,000 के पार
ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2516 नये मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,51,466 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-01 01:57 GMT
तेहरान। ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2516 नये मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,51,466 हो गई तथा 63 और लोगों की इस महामारी से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 7800 के करीब पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किआनुश जहानपुर ने रविवार को बताया कि इससे एक दिन पहले कोरोना संक्रमण के 2228 नये मामले सामने आये थे। उन्होंने बताया कि देश में अब तक 118848 लोग स्वस्थ होकर इस महामारी से निजात पा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान 63 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 7797 हो गई है।
संक्रमण की दर में गिरावट के बाद सरकार की ओर से लॉकडाउन के उपायों में ढील देने के बाद मई की शुरुआत से ही देश में नए मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है।