कोरोना संक्रमित सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत दिल्ली एम्स रेफर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत स्वास्थ्य परीक्षण के लिये दिल्ली जाएंगे;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-28 15:02 GMT
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत स्वास्थ्य परीक्षण के लिये दिल्ली जाएंगे।
मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉ एन. एस. बिष्ट ने सोमवार सुबह बताया कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सामान्य है। बुखार में भी कमी आई है। रावत के फेफड़ों में हल्का सा संक्रमण है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली के चिकित्सकों से भी परामर्श किया गया है और उनकी सलाह पर जरूरी परीक्षण के लिये मुख्यमंत्री एम्स दिल्ली जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि त्रिवेंद्र हाल ही में दो बार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पिछले दो दिन से वह स्थानीय दून मेडीकल कॉलेज में भर्ती हैं।